पिथौरागढ़, फरवरी 16 -- एनएच में रई मार्ग में सड़क किनारे अवैध स्टाल लोगों व वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। रविवार को स्थानीय किशोर पंत ने बताया कि अतिक्रमण और लावारिस ढंग से लगे अवैध स्टाल के चलते सडकें संकरी हो गई है। धारचूला रोड पर एक निजी अस्पताल के पास एक अवैध स्टाल कई दिनों से पड़ा हुआ है,जिसे हटाने के लिए शिकायत दर्ज कराने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की लापरवाही के चलते लोगों के चलने के लिए फुटपाथ तक नहीं बचे हुए हैं। सड़क किनारे सुरक्षित यातायात के लिए स्थानीय लोगों ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...