लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- खमरिया, संवाददाता। खमरिया कस्बे में पति के अवैध सम्बन्धों की भनक पत्नी को लग गई। जिसने विरोध किया तो पति ने पिटाई कर दी। पत्नी ने पति के विरुद्ध खमरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। खमरिया कस्बे के मोहल्ला निवासी युवक की पत्नी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पति के एक अन्य महिला से नाजायज सम्बन्ध हैं। जिसका विरोध करने पर पति उसे मारता पीटता है और घर से भगाता है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...