लखनऊ, जून 20 -- इटौंजा, संवाददाता। एसडीएम बीकेटी ने शुक्रवार को इटौंजा टोल प्लाजा के पास लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर लगने वाली सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। एसडीम सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हाईवे पर अवैध सब्जी मंडी लगाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उन्होंने सब्जी मंडी हटाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा जो व्यापारी हाईवे पर सड़ी सब्जी फेंकते हैं, गंदगी का ढेर लगाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इटौंजा टोल प्लाजा के अतिरिक्त मैनेजर प्रदीप शुक्ला ने बताया कि 150 व्यापारियों को नोटिस दी गई है। इस दौरान इटौंजा थाना इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...