गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक मुख्य सड़क पर रोजाना यातायात जाम लगने की शिकायत पर सहायक पुलिस उपायुक्त जय सिंह ने रविवार सुबह सेक्टर-10ए का निरीक्षण किया। यह शिकायत सेक्टर-10ए आरडब्ल्यूए की तरफ से की गई थी। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि इस सड़क पर यातायात जाम लगने के बाद काफी संख्या में वाहन सेक्टर-10ए की अंदरूनी सड़कों से निकलने लगते हैं। इस वजह से सड़क हादसा होने का डर बना रहता है। उन्होंने बताया कि गेट नंबर पांच के सामने एचएसवीपी के खाली जमीन पर अवैध रूप से सब्जीमंडी चल रही है। सड़क पर रेहड़ियां लगी होती हैं। इस वजह से यातायात जाम की समस्या बन जाती है। सबसे अधिक दिक्कत शाम के समय होती है। इसके अलावा यह भी कहा कि बीकानेर मिष्ठान भंडार के सामने सड़क बदहाल अवस्था ...