बाराबंकी, सितम्बर 17 -- सूरतगंज। विधवा कंचाना का हत्यारोपी छह माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। विधवा से संबंध होने की वजह से प्राय: उसके घर आता जाता था। हत्या वाले दिन विधवा के विरोध करने पर उसने साड़ी से गला कसकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के चंदूरा निवासी विधवा कंचाना का शव एक अप्रैल को बंद घर के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला था। उसका मुंह और गला उसी के साड़ी से कसकर चारपाई से बंधा हुआ था। सुबह उसके बाहर न दिखाई देने पर पड़ोसी राजू ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर शौचालय के रास्ते राजू घर के अंदर पहुंचा तो देखा कि महिला का शव चारपाई से बंधा हुआ था। राजू ने इसकी सूचना बेटे सुरेश को दी। उनकी सूचना पर पहुंची मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। रिपोर्ट में उसकी...