वाराणसी, मई 24 -- सेवापुरी, संवाद। दांदूपुर (कपसेठी) में बीते 18 मई की रात 35 वर्षीय रंजीत गौड़ की हत्या अवैध संबंध में उसके पड़ोसी दिनेश कुमार कश्यप ने की थी। रंजीत की पत्नी से दिनेश का अवैध संबंध था। रंजीत ने इसे लेकर आपत्ति जताई तो विवाद के दौरान दिनेश ने उसकी हत्या कर दी। कपसेठी पुलिस ने शनिवार को दिनेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में दिनेश ने बताया कि रंजीत की पत्नी से उसका अवैध संबंध है। रंजीत के घर के पीछे पोखरा है, जहां वह अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता था। 18 मई की रात दिनेश, अपने दोस्त संतोष, संजू, रमेश प्रधान के साथ शराब पी रहा था। रंजीत गौड़ भी पार्टी में शामिल था। कुछ समय बाद बाकी लोग वहां से चले गए लेकिन वह रंजीत वहीं रुका रहा। इस दौरान दिनेश के मोबाइल पर रंजीत की पत्नी की बार-बार कॉल आने लगी। इस बात प...