देवघर, नवम्बर 21 -- चितरा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में अवैध संबंध के विवाद से जुड़े हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा किया है। बीते 18 नवंबर को हुई युवक दिनेश सोरेन की हत्या के मामले में उसकी महिला प्रेमिका के पति सतीश सोरेन (निवासी बहादुरपुर) को पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले मृतक के भाई दीपक सोरेन के लिखित बयान पर चितरा थाना में कांड संख्या 68/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस की लंबी पूछताछ के बाद आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल किया तथा हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। मृतक के भाई दीपक ने अपने बयान में बताया कि आरोपी सतीश की पत्नी के साथ दिनेश का 10-12 वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। यही बात दोनों के बीच विवाद की जड़ बनी। 17 नवंबर को दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। इसी रात आरोपी सतीश...