वाराणसी, अगस्त 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अवैध संबंध का राजफाश होने के डर से रामनगर में एक महिला के प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर उसके दस वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरंभिक जांच में बालक के मां की भूमिका स्पष्ट नहीं हो सकी। रामनगर क्षेत्र निवासी एक महिला के पति का दो साल पहले निधन हो चुका है। वह अपने 10 साल के पुत्र सूरज शर्मा, छह साल की बेटी के साथ रहती थी। पुलिस के अनुसार गोलाघाट निवासी फैजान का महिला से अवैध संबंध था। बीते दिनों सूरज ने फैजान को मां के साथ आपत्तिजनक हाल में देख लिया था। राज खुलने के डर से फैजान ने सूरज को रास्ते से हटाने की साजिश रची। सोमवार शाम को फैजान सूरज को बावन बीघा मैदान में ले आया। जहां अपने दोस्त गोला घाट निवासी राशिद के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर...