बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- गांव भोपतपुर नंगला में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या कर शव खेत में डाल दिया पुलिस ने आरोपी महिला उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा। एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने बताया है कि 112 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली कि गांव भोपतपुर नंगला थाना अनूपशहर में खेत के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसकी शिनाख्त 20 डेविड पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव नंगला भोपतपुर की रूप में की गई। घटना की जानकारी मिलते ही वह स्वयं व सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना के साक्ष्य जुटाये। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका प्रकट कर गांव की एक महिला उसके पति तथा एक अन्य का नाम बताया जिसका पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुल्म स्वीकार कर लिया। अभियुक्...