समस्तीपुर, जून 16 -- सिंघिया। अवैध संबंध के कारण पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करा देने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामला माहरा पंचायत के धनहो गांव पोखर निवासी स्वर्गीय उपेंद्र मुखिया के 25 वर्षीय एकलौते पुत्र बैद्यनाथ मुखिया की हत्या का है। बैद्यनाथ मुखिया का शव उसके ससुराल हायाघाट के अखरा गांव में गुरुवार की रात्रि फंदे से लटका मिला। ससुराल वाल इसे खुदकुशी बता रहे हैं जबकि मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि हमारी पुतोहु का उसके गांव के लड़का के साथ संबंध था। जिसके साथ मिलकर मेरी पुतोहु ने मेरे पुत्र की हत्या करा दी है। अवैध संबंध रहने के कारण मना करने के बावजूद वो बराबर मायके में ही रहा करती थी। दो वर्ष पूर्व मेरे पति की मृत्यु के बाद दो बहन तथा हमारी भी जिम्मेवारी हमारे एकलौते पुत्र पर आ गयी। जिसके निर्वहन को ले...