नोएडा, जून 23 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क स्थित यूनिवर्सिटी की निर्माणाधीन साइट पर रविवार देर रात मजदूर ने अपने साथी की पीटकर हत्या कर दी। शराब पीने के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ था। पुलिस का दावा है कि आरोपी को शक था कि साथी के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी गोलू कुमार और मोतीहारी निवासी हरिमोहन नॉलेज पार्क स्थित जीएलए यूनिवर्सिटी की निर्माणाधीन साइट पर काम करते थे। दोनों साइट पर बनी अलग-अलग झुग्गी में रहते थे। रविवार की देर रात दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान आपस में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि हरिमोहन ने पास पड़ी ईंट से साथी गोलू के सिर पर हमला कर दिया। इस बीच उसे बुरी तरह पीटा। आरोपी...