नोएडा, नवम्बर 8 -- वारदात के आठ घंटे में आरोपी गिरफ्तार छुरा और खून से सना जैकेट बरामद नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में पति ने महिला के करीबी युवक की चाकू से वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को महज आठ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल छुरा और खून से सना जैकेट बरामद हुआ है। एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि आरोपी 32 वर्षीय सोनू पत्नी के साथ याकूबपुर गांव में रहता है। वह आठवीं पास है और एक निजी कंपनी में काम करता है। याकूबपुर में ही औरैया का गोलू सिंह भी रहता था और रिक्शा चलाता था। सोनू को शक था कि गोलू उसकी पत्नी से बात करता है। इसको लेकर उसने पत्नी और गोलू को कई बार टोका। गोलू के न मानने पर सोनू ने शनिवार सुबह उसके शरीर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। परिजन उसे आनन फानन में अस्प...