सहारनपुर, मई 24 -- मिर्जापुर। क्षेत्र के कस्बा मिर्जापुर पौल में एक सनसनीखेज और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अवैध संबंधों के शक में पति ने अपनी पत्नी पर हमला किया। जिससे महिला घायल हो गई। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों के वहां पहुंचने पर आरोपी मौके से भागा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्बा व थाना मिर्जापुर पौल निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी पर उसके अवैध संबंध होने का शक करता था, जिसके चलते दोनों के बीच तनाव बना था। शुक्रवार को पति ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान वहां पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घायल महिला के बेटे द्वारा दी तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ल...