चंदौली, सितम्बर 25 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया नगर और विकासखंड क्षेत्र में अवैध ढंग से अस्पताल, जांचघरों पर स्वास्थ्य विभाग लगाम नहीं कस पा रहा है। इलाके में धड़ल्ले से बिना पंजीकरण के स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहे हैं। बुधवार को भी चकिया विकास क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित आस्था पैथोलॉजी सेंटर पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम में छापेमारी की। जांच में यह अवैध ढंग से संचालित पाया गया। टीम ने जांचघर को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिल रही थी कि हेतिमपुर गांव में एक निजी जांच घर अवैध ढंग से चल रहा है। शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम चिकित्सा प्रभारी डा विकास सिन्हा के साथ मौके पर पहुंची। टीम के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। जांच के दौरान अवैध तरीके से संचालित पैथोलॉजी सेंटर को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ...