प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। समाधान दिवस में अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर फूफा की बेटी बनकर शिक्षामित्र की नौकरी करने वाली युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। एसडीएम ने शिक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच करने का आदेश दिया है। शिकायतकर्ता लालगंज के उधरनपुर निवासी विजय बहादुर सिंह का आरोप है कि उनके गांव में शिक्षामित्र की नौकरी कर रही युवती भर्ती में पात्र नहीं थी। फिर भी वह खुद को अपने फूफा की बेटी साबित कर शिक्षामित्र बन गई है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से कई बार की जा चुकी है। किन्तु कार्रवाईनहीं हो रही है। इस शिकायत पर एसडीएम ने संयुक्त टीम गठित कर जांच रिपोर्ट जल्द पेश करने का निर्देश जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...