बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शेखूपुर-कादरचौक मार्ग से सैजनी जाने वाले कच्चे रास्ते पर दबिश देकर विजय पटेल पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव बरातेगदार को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध शस्त्र बरामद हुआ। इसी क्रम में पुलिस टीम ने रेलवे लाइन अंडरपास के पास से समीर खान पुत्र इकबाल खान निवासी म्याऊ मोहल्ला बिचपुरी थाना अलापुर को भी अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...