नैनीताल, जुलाई 19 -- नैनीताल। पुलिस चेकिंग के दौरान शुक्रवार देर रात एक स्कॉर्पियो वाहन से हरियाणा से लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर वाहन सीज कर दिया है। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल हेम चंद्र पंत के नेतृत्व पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान यूपी नंबर की स्कॉर्पियो से 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। कोतवाल पंत ने बताया कि मुरादनगर, जिला गाजियाबाद (यूपी) निवासी चालक शैलेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर वाहन सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...