बदायूं, जुलाई 13 -- उसहैत। थाना पुलिस ने नौली फतुहाबाद के अजरऊ मोड़ पर अवैध रुप से ले जाई जा देशी शराब की पांच पेटियों के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 11 निवासी मिलन गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता अवैध रूप से विक्री के लिए सरकारी देशी शराब की पांच पेटियां लेकर चोरी छिपे जा रहा था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अजरऊ मोड पर मिलन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...