लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- पसगवां थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर अवैध शराब कारोबार पर कड़ा प्रहार किया। उप निरीक्षक संजीव कुमार तोमर की टीम ने नर्दी ग्राम के आगे चक मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध शराब के साथ दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी हरपाल पुत्र गुलाब निवासी ग्राम सिकटारा, थाना पसगवां को लगभग पांच लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। शराब प्लास्टिक की पिपिया में भरी हुई थी। पूछताछ के दौरान युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...