नोएडा, जून 3 -- नोएडा। फेज-1 थाने की पुलिस ने दुकानें बंद होने के बाद रात में शराब की तस्करी करने के आरोपी को सेक्टर-8 के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान जेजे कॉलोनी निवासी कन्नू उर्फ आजाद के रूप में हुई। उसके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। नोएडा के फेज-1 थाने में आरोपी के खिलाफ दो केस दर्ज होने की जानकारी मिली है। जिले के अन्य थानों से भी उसका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिन में शराब खरीदकर स्टॉक कर लेता है। रात में जब शराब की दुकानें बंद हो जाती हैं, तब स्टॉक की हुई शराब की आजाद तस्करी करता है। तीन गुना ज्यादा दाम लेकर आरोपी रात में शराब बेचता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...