नई दिल्ली, फरवरी 17 -- नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता विवेक विहार पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने महिला समेत गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि ज्वाला नगर निवासी प्रीति और जोहरीपुर निवासी असलम के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपी के पास से अवैध शराब के 830 पव्वे और तस्करी में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, रविवार को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को अवैध शराब की तस्करी से जुड़ी गुप्त सूचना मिली। पुलिस तत्काल सूचना के आधार पर मकान संख्या 241, गली संख्या छह, ज्वाला नगर पहुंची। यहां दोनों आरोपी स्कूटी पर रखकर अवैध शराब बेच रहे थे। इसके अलावा घर की सीढ़ियों पर भी अवैध शराब के क...