गिरडीह, मार्च 8 -- बगोदर, प्रतिनिधि। रंगों का त्योहार होली को देखते हुए बगोदर पुलिस के द्वारा शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को इसमें सफलता भी मिल रही है। इस निमित्त शुक्रवार को पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब लदी एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक पर लदी 55 पेटी शराब जब्त की गई है। जिसका बाजार में अनुमानित कीमत दो लाख रुपए के करीब है। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस को देखकर ट्रक को खड़ा कर चालक फरार हो गया है। इस संबंध में शुक्रवार को बगोदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। बताया कि जीटी रोड होते हुए शराब लदे ट्रक बगोदर की ओर जा रही थी। बताया कि एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। एसडीपीओ धनंजय कुम...