हरिद्वार, मई 6 -- हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 45 टैट्रा पैक बरामद हुए हैं। टेम्पो ट्रैवलर स्टैण्ड के पीछे व राही होटल के सामने सड़क किनारे अवैध रूप से शराब बेचते पकड़े गए आरोपियों बिट्टू शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा निवासी मलकपुर थाना बड़ौत जिला बागपत और सुधीर जैन पुत्र स्व.मास्टर किशनलाल निवासी शिव कुटिया गली ब्रह्मपुरी हरिद्वार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसकी पुष्टि शहर कोतवाल रितेश शाह ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...