पिथौरागढ़, सितम्बर 14 -- पिथौरागढ़। जनपद में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। चण्डाक चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ललित डंगवाल के नेतृत्व में बीते रोज चलाये अभियान के दौरान पुलिस ने गुरूड़ा निवासी अमित चन्द्र पाण्डे को 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। इधर थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र के एक ढाबे में अवैध रूप से शराब बेचने पर गैठना निवासी मो. नईम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि संबंधितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...