बांदा, मई 30 -- बांदा। संवाददाता अवैध शराब के साथ अतर्रा व खुरहंड से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अतर्रा उप निरीक्षक सोनू त्यागी के मुताबिक, कांस्टेबल विश्वनाथ सिंह, विजय सिंह व अर्चना के साथ महोतरा रोड की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति झोले में कुछ संदिग्ध वस्तु लिए दिखाई पड़ा। पूछताछ व जामा तलाशी लेने पर उसने अपना परिचय 30 वर्षीय विकास वर्मा निवासी लोटन पुरवा गांव महोतरा के रुप में दिया। उसके पास से 20 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई। वह दुकान से शराब लेकर उसे अधिक दाम में बेचने का काम करता है। वहीं खुरहंड चौकी पुलिस ने छापा मारकर मकरी गांव के तालाब किनारे गुमटी से 20 बोतल अवैध देशी शराब के साथ मोहन निवासी मकरी थाना गिरवां को पकड़ा है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध अबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...