सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- कूरेभार, संवाददाता कूरेभार थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत लमकना दुबेपुर मजरे अलमापुर निवासी मो. सिरताज को बिहार पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार बिहार में शराब बंदी लागू है। वर्ष 2023 में जहानाबाद जिले के मकदूमपुर थाने में दर्ज मुकदमे में सिरताज पर आरोप था कि उसके ट्रक से अवैध शराब बरामद हुई थी। तब से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार की रात बिहार पुलिस टीम, दरोगा श्याम किशोर व सिपाही नंदू कुमार चौधरी के साथ पहुंची। उन्होंने ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर हथकड़ी लगाकर बिहार रवाना कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...