पलामू, दिसम्बर 5 -- मेदिनीनगर। अवैध शराब के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान सदर थाना में तैनात एएसआई अभिमन्यु कुमार की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। अवैध शराब से लदी एक गाड़ी पकड़ी गई थी। गाड़ी के चालक को एएसआई अभिमन्यु ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया और वाहन मालिक को मैनेज करने के उद्देश्य से मेदिनीनगर बुलाने का प्रयास कर रहे थे। सदर थाना प्रभारी लालजी के अनुसार उक्त गतिविधि को संदेहास्पद पाते हुए मामले की रिपोर्ट एसपी को भेजी। जांच के बाद एएसआई की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...