बस्ती, नवम्बर 16 -- विक्रमजोत, हिन्दुस्तान संवाद। छावनी थानाक्षेत्र के छतौना गांव में स्थित माझा क्षेत्र के सरयू नदी के तट पर अवैध शराब की भट्ठियों दिन रात धधक रही है। आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद भी यह अवैध करोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस अवैध शराब के मामले में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि अवैध शराब के कारोबारियों पर छापेमारी करना बड़ा जोखिम भरा रहता है। ये लोग नदी के छोटी धाराओं को नाव से पार कर रेत व झाड़ियों में अवैध भट्ठियां चलाते है। इस मामले में हर्रैया सर्किल के आबकारी इंस्पेक्टर अंगद गौड़ ने बताया कि कच्ची शराब के अवैध कारोबार में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। इनकी अवैध भट्ठियां नदी के बीच में झाड़ियों में संचालित होती है, जब तक टीम उन तक पहुंचती है तो ये लोग वहां से भाग निकलते हैं। उस छापेमारी के दौरान...