देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर, प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोपा मोड़ अवस्थित एक दुकान में शुक्रवार देर शाम छापेमारी कर एक युवक को अवैध शराब के साथ हिरासत में लिया है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब बरामद की। छापेमारी के दौरान पकड़े गए युवक से शराब की आपूर्ति और स्रोत को लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी के पास से कई लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है, जिसे वह अवैध रूप से बेचने की तैयारी में था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...