पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पीलीभीत। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक आशुतोष तिवारी ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उन्हें सूचना मिली कि थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बिथरा में एक घर में अवैध रूप से महिला के द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलने पर उन्होंने टीम के साथ गांव में छापा मारा। टीम ने दबिश देकर महिला को पकड़ लिया। उसके पास मिले थैले को जब चेक किया गया तो उसके पास पांच लीटर शराब मिली। पूछताछ में महिला ने अपना नाम बुद्धो देवी पत्नी स्वर्गीय प्यारेलाल निवासी ग्राम बिथरा थाना न्यूरिया बताया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...