औरंगाबाद, फरवरी 23 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले भर में औरंगाबाद पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए 206 लीटर देसी महुआ और 130 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में माली थाना क्षेत्र के तेंदूनी निवासी अवध कुमार, कुटुंबा थाना के वंशी बीघा, जमुना टोला निवासी अजीत कुमार, झारखंड के पलामू जिला के हरिहरगंज निवासी अजीत शर्मा, मुफस्सिल थाना के करियावां निवासी सूरज चौहान, मदनपुर थाना के मुंशी बिगहा निवासी बिट्टू कुमार चौहान शामिल है। पुलिस ने कुटुंबा, बंदेया, गोह, रफीगंज, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए उक्त लोगों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में शराब बरामद की। इसके अलावा चार बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...