गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रेन से बिहार ले जा रहे शराब तस्करों के खिलाफ रेलवे के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया। दिलदारनगर स्टेशन से डीडीयू स्टेशन के बीच में सीमांचल एक्सप्रेस में चार शराब तस्कर पकड़े गये। इनके पास से 23.100 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। इसकी कीमत 19,420 रुपए है। गिरफ्तारी के बाद मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डीडीयू के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा ने बताया की बीते दिनों ट्रेनों के माध्यम से हो रही शराब तस्करी के रोकथाम एवं उसमे संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए निरीक्षक प्रभारी के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। डीडीयु स्टे...