उरई, अक्टूबर 12 -- कालपी। पुलिस ने अभियान चला दो लोगों को गिरफ्तार कर 42 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किए। रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भढा़ना, सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान सूचना पर तरीबुलदा में अंडरपास समीप संदिग्ध अवस्था में बोरी लिए युवक दिखाई दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर बोरी की तलाशी में 21 क्वार्टर देशी अवैध शराब सहित अमित निवासी तरीबुलदा को पकड़ लिया। उपनिरीक्षक ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। इसी क्रम में सब इंस्पेक्टर सूरजपाल ने ग्राम मटरा रोड में अवैध तरीके से शराब लेकर जा रहे आरोपी युवक गंगा चरण निवासी ग्राम मटरा को 21 अदद नाजायज शराब के क्वार्टरों सहित गिरफ्तार करके चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...