पिथौरागढ़, जनवरी 27 -- पिथौरागढ़। पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने सिल्थाम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को खातीगांव तल्लीसार निवासी रविन्द्र सिंह के पास से दो पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इधर थानाध्यक्ष कनालीछीना प्रवीण सिंह के नेतृत्व में पुलिस को महतगांव निवासी कैलाश सिंह पोखरिया के पास से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...