चमोली, अप्रैल 8 -- जनपद के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से नशे का व्यापार करने वाले के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के तहत सोमवार देर रात रिर्पोटिंग चौकी मेहलचौंरी को सूचना मिली कि एक कार में खंसर घाटी की ओर से अवैध शराब लाई जा रही है। इस पर कार्यवाही करते हुयें चौकी प्रभारी अउनि विशन लाल द्वारा संदिग्ध वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया तथा खंसर घाटी की ओर से आ रहे वाहन में 16 शराब की पेटियां का अवैध परिचालन के आरोप में नौगांव के विनोद कुमार एवं खेती गांव के हयात सिंह दोनों थाना गैरसैंण को आबकारी अधिनियम में हिरासत में लेकर अभियोग पंजीकृत किया। वाहन को भी सीज कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...