चंदौली, दिसम्बर 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता अलीनगर पुलिस और आरपीएफ ने शुक्रवार की सुबह चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ दो तस्करों को जीटीआर ब्रिज के समीप लोको कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। शराब तस्करों के पास से 24.48 लीटर शराब बरामद हुई है। तस्कर शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की लोको कालोनी के पास से कुछ लोग शराब लेकर कहीं जाने वाले है। सूचना के आधार पर दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में बिहार के गया जिले के खुरखुरा विकास नगर निवासी मनी कुमार और पटना के अदालतगंज निवासी शहजाद है। पुलिस टीम में अलीनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, एसआई देवेशचन्द्र तिवारी, धीरेन्द्र यादव...