देवघर, दिसम्बर 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। अवैध शराब के चौर्य व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगा व देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलजोरी गांव में सघन छापेमारी की गई। अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में अवैध महुआ चुलाई शराब, जावा महुआ तथा विदेशी शराब बरामद की। कार्रवाई के क्रम में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त तीन अभियुक्तों की पहचान की गई, जिसमें एक अभियुक्त फरार हो गया, जबकि दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दूसरे अभियुक्त से पूछताछ के उपरांत अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी क...