चमोली, जुलाई 6 -- ज्योतिर्मठ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए एसओजी टीम एवं कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने शनिवार की देर रात्री को आर्मी टीसीपी से औली सड़क में चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका व उसकी तलाशी लेने पर उसके 31 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई। कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में 48 वर्षीय मनोज सिंह नेगी निवासी पिथौरागढ़, प्रेम नेपाली एवं अनुज नेपाली निवासी नेपाल हाल पता ज्योतिर्मठ को गिरफ्तार किया है। वाहन को सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...