जौनपुर, दिसम्बर 7 -- जफराबाद। क्षेत्र के किरतापुर-बालेमऊ मार्ग पर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम अवैध शराब ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर एसआई अनिल यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक झोले में रखी करीब 20 बोतल देशी शराब के साथ आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के विझवार गांव के शिवपूजन पुत्र भगवानदास के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आरोपी चोरी-छिपे अवैध शराब की तस्करी करता है। इसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...