चंदौली, जून 26 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसरोवर पोखरा के समीप बीते बुधवार की देर रात पुलिस और आरपीएफ ने चार शराब तस्करों को पकड़ा। इनके पास से लगभग एक लाख कीमत की देशी और अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते बुधवार की देर रात सूचना मिली कि तस्कर बिहार शराब ले जाने के फिराक में है। इसकी जानकारी होने पर मानसरोवर पोखरा के समीप छापेमारी कर चार तस्करों को पकड़ा गया। इनके बैग की तलाशी में काफी मात्रा में शराब बरामद हुई। छानबीन के दौरान पता चला कि देशी और अंग्रेजी 70 लीटर है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी बिहार नालंदा जिले के भतहर निवासी गौरव कुमार, रोहतास जिले के विश्रामपुर ...