देवघर, दिसम्बर 7 -- देवघर, प्रतिनिधि। अधीक्षक उत्पाद के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के चौर्य व्यापार पर रोकथाम हेतु विशेष छापेमारी अभियान शनिवार को चलाया गया। अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ कई टीमों ने कार्रवाई की और बड़ी मात्रा में अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। इसके साथ ही चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा दो अभियुक्तों के विरुद्ध अज्ञात अभियोग दर्ज किया गया है। छापेमारी जसीडीह थाना क्षेत्र के आस्ता और गम्हरिया, कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह तथा नगर थाना क्षेत्र के बाजला चौक में की गई। उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इन क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब की बिक्री हो रही है और रात के समय इसकी तस्करी भी बढ़ गई है। सूचना के आधार पर गठित टीम ने पहले से चिन्हित स्थलों पर दबिश दी और मौके से अवैध ...