औरैया, नवम्बर 16 -- बेला, संवाददाता। अपराध और वांछित अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान बेला पुलिस को रविवार दोपहर बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम के निर्देशन में उपनिरीक्षक ब्रजभूषण तिवारी व पुलिस टीम ने बेला बस्ती गेट के सामने से एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मनु कुमार उर्फ दीपेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी अहीरी पुरवा थाना बकेबर, जनपद इटावा, हाल निवासी परसे पुरवा थाना बेला के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 21 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...