जामताड़ा, जुलाई 18 -- अवैध शराब के साथ एक आरोपी धराया मिहिजाम, प्रतिनिधि। चित्तरंजन स्टेशन पर तैनात आरपीएफ ने गुरुवार को एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। चित्तरंजन आरपीएफ ओपी एसआई अशोक कुमार की देखरेख में चित्तरंजन के आरपीएफ कर्मियों ने चेकिंग के दौरान ट्रेन संख्या 18183 के एक डिब्बे से 11 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की जब्त की, जिसकी कुल कीमत 8,580 रुपये थी। घटना दोपहर लगभग12:56 बजे चित्तरंजन स्टेशन के पार्किंग नंबर 03 पर हुई। एएसआई पलाश कुमार मोदक और ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पाया। व्यक्ति ट्रेन के कोच संख्या डी-5 के बाथरूम के पास खड़ा था और उसके पास एक काला बैग था। जांच करने पर बैग में 750 मिलीलीटर की 11 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की पाई गई, जिसकी कीमत 78...