चंदौली, नवम्बर 6 -- नियामताबाद (चंदौली)। जिला पुलिस और आरपीएफ मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। इस क्रम में गुरुवार की अलीनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आरपीएफ टीम ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मन्दिर के पास से अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रौशन कुमार निवासी आलमपुर थाना शिवसागर जिला रोहतास (बिहार) है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...