झांसी, नवम्बर 18 -- अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया गया। गठित टीमों ने छापामारी करके 220 ली कच्ची शराब बरामद की और एक गिरफ्तार कर लिया। डीएम के आदेश पर आबकारी विभाग झांसी की जनपद में गठित टीमों द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र मनोज कुमार श्रीवास्तव व सुरेश सिंह चौहान आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन झांसी मय स्टॉफ तथा थाना पुलिस रक्सा की संयुक्त टीम रक्सा पहुंची। संदिग्ध ग्राम दातार नगर परवई में दबिश दी गई। दबिश के दौरान करीब 220 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए करीब 1000 किलो लहन मौके पर नष्ट करने की कार्रवाई की। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किए गये। कार्यवाही में 1 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...