चतरा, अप्रैल 5 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। रामनवमी पर्व को देखते हुए चतरा डीसी रमेश घोलप के निर्देश पर शनिवार को सिमरिया एसडीओ सन्नी राज के अगुवाई में सिमरिया पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान सिमरिया थाना अंतर्गत बानासाड़ी, कुटी, गोआ कला, बगरा एवं जबड़ा में चलाया गया। छापामारी के दौरान बिना अनुज्ञप्ति के शराब बेचने वाले दुकानों और अवैध महुआ शराब के निर्माण एवं बिक्री स्थलों पर छापामारी की गई। उक्त स्थलों से अवैध महुआ चुलाई शराब, जावा महुआ एवं शराब चुलाई में प्रयुक्त उपकरण जब्त किया गया। छापामारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया और करीब 40 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब और करीब 130 किलोग्राम जावा महुआ जब्त किया गया है। इसको लेकर आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद ...