गिरडीह, दिसम्बर 14 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड अंतर्गत मकडीहा पंचायत स्थित 2 उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय कुबरी के आसपास भारी मात्रा में अवैध देशी शराब की खुलेआम बिक्री तथा शराब भट्ठी के संचालन को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। इस सम्बन्ध में शनिवार को बैठक कर शराब बंदी को लेकर निर्णय लेते हुए अधिकारियों को आवेदन सौंपा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क किनारे चल रही इस अवैध गतिविधि के कारण गांव का सामाजिक माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है और असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, शराब के नशे में धुत लोग आए दिन लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं। सबसे गंभीर चिंता का विषय यह है कि विद्यालय आने-जाने वाली छात्राओं पर अश्लील टिप्पणियां की जाती हैं, जिससे अभिभावकों में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है। जब कोई ग...