फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 17 -- फर्रुखाबाद। जिले भर में जहां भी अवैध शराब बिक रही होगी उस पर आबकारी टीम शिकंजा कसेगी। सीमा पर चेकिंग भी बढ़ायी जायेगी। मंगलवार को एक बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि मादक पदार्थो की बिक्री करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।रेलवे स्टेशन, बसड्डों पर सघन अभियान चलाया जाये। इसमें कोई लापरवाही सामने नही आनी चाहिए। यदि कहीं से कोई लापरवाही पायी जाती है तो कार्रवाईकी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...