ललितपुर, दिसम्बर 13 -- ललितपुर। तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से अवैध कच्ची शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पहली कार्रवाई में मेहरावन माता, पूराकलां क्षेत्र से आरोपी राजाबाबू पुत्र हरिशंकर वंशकार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से करीब 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस कार्रवाई को कस्बा इंचार्ज तालबेहट सुधाकर पांडे के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई के तहत तरगुंवा तिराहे से अभियुक्ता पदमा पत्नी मनोज कबूतरा, निवासी गणेशपुरा खांदी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला के पास से भी अवैध शराब बरामद हुई। गिरफ्तारी की कार्रवाई एसआई दिग्विजय सिंह द्वारा की गई। पुलिस ने द...