गुमला, दिसम्बर 9 -- गुमला। सिसई के कुदरी और भरनो प्रखंड के महादेव चेगरी में मंगलवार को एक्साइज विभाग की टीम ने अवैध शराब के धंधे के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। अनुमंडल स्तरीय उत्पाद टीम ने इस दौरान 18 लीटर महुआ शराब जब्त की और इस अवैध कारोबार में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिले में राज्य सरकार द्वारा तय किए गए भारी-भरकम राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को अवैध शराब की बिक्री बाधित कर रही है। लाइसेंसी दुकानदार ग्रामीण इलाकों में संचालित अवैध शराब के कारण अपने लक्ष्य को पूरा करने में पिछड़ रहे हैं।इसलिए उत्पाद विभाग की टीम समय-समय पर अवैध धंधे के खिलाफ अभियान चलाकर सरकार के राजस्व लक्ष्य की पूर्ति में योगदान देती है। इसी कड़ी में मंगलवार के अभियान में एक क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट किया गया और अवैध शराब निर्माण व भंडारण पर अंकुश लगाने का ...